कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक भारत को 26 पदक मिल चुके हैं और नौवें दिन इन पदकों की संख्या 30 के पार जाना तय है। आज भारत के छह पहलवान मैट पर उतरेंगे और सभी से पदक की उम्मीद है। इसके अलावा महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी। यहां जीत हासिल करने पर टीम इंडिया कम से कम रजत पदक पक्का कर लेगी। भारत के छह मुक्केबाज पहले ही अपना पदक पक्का कर चुके हैं और आज सेमीफाइनल मैच जीतकर रजत या स्वर्ण दी दावेदारी करना चाहेंगे। स्क्वैश के मिश्रित युगल में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी भी फाइनल में जगह बना सकती है।