भोपाल । मध्यप्रदेश में विपक्षी पार्टी कांग्रेस मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है। दलित वोटों पर कांग्रेस का पूरा फोकस है। इसी कड़ी में अनुसूचित जाति विभाग का आज बड़ा सम्मेलन हो रहा है। पीसीसी में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे। बता दें कि एमपी में एससी वर्ग के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। फिलहाल कांग्रेस के पास 35 में से 14 सीट हैं। वहीं बीजेपी के खाते में एससी वर्ग की 21 सीटें हैं। प्रदेश में करीब 16 फीसदी दलित आबादी है। 50 सीटों पर दलित वोटर्स का दबदबा है। कांग्रेस के प्रवक्ता अब टैलेंट हंट से चुने जाएंगे। इसी कड़ी में प्रदेश के जिलों में मीडिया टीम का पुनर्गठन होगा। प्रदेश मीडिया टीम टैलेंट हंट आयोजित करेगी। टैलेंटेड और सक्रिय प्रवक्ता पदोन्नत और निष्क्रिय बाहर होंगे। विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में कमलनाथ के निर्देश पर टैलेंट हंट और चुनावी मुद्दों में बीजेपी को शिकस्त देने की तैयारी है।