नई दिल्ली ।  मौसम विभाग ने इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में बिहार समेत 13 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। राज्यों की बात करें तो गुजरात में पिछले 30 घंटों से भारी बारिश के चलते 10 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के जूनागढ़, कच्छ, जामनगर, वलसाड, मेहसाणा, सूरत और नवसारी जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां एसडीआरएफ और एयरफोर्स को रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन में लगाया गया है।उत्तराखंड के लंबागढ़ में बद्रीनाथ हाईवे पिछले 13 घंटे से बंद है। खाचड़ा नाले में पानी बढऩे के चलते इसे बंद किया गया है। हाईवे पर दोनों तरफ बड़ी संख्या में टूरिस्ट फंसे हुए हैं। ये हाईवे पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार बंद हुआ है। इससे पहले यहां 29 जून और शनिवार सुबह लैंडस्लाइड की घटना हुई थी। जिसके बाद हाईवे कई घंटों तक बंद रहा था। हिमाचल में पिछले एक हफ्ते में 24 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में एक ऑटो चालक की ड्रेनेज में गिरने से मौत हो गई। गुजरात समेत इन तीन राज्यों में 35 मौतें हो चुकी हैं।