नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री एवं राज्य सभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा ‎कि सरकार तो चाहती है ‎कि म‎णिपुर मामले पर चर्चा हो ले‎किन ‎विपक्ष ही नहीं चाहता है। उन्होंने विपक्ष की सोच में खोट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आज ही 2 बजे सदन ( राज्य सभा) में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष की सोच में खोट है और चर्चा के दौरान अपने काले कारनामे खुल जाने के डर के कारण वे मणिपुर पर चर्चा करने से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष जब चाहे, सरकार चर्चा के लिए तैयार है। सदन का बहुमत सदन चलने के पक्ष में है लेकिन कुछ दल सदन को नहीं चलने दे रहे हैं जो कि निंदनीय है। 
गोयल ने कहा कि, मणिपुर संवेदनशील विषय है, सरकार पिछले 10 दिन से विपक्ष से चर्चा होने देने का अनुरोध कर रही है लेकिन जिस तरह का व्यवहार विपक्षी दल सदन के अंदर और सदन के बाहर कर रहे हैं, वह चिंताजनक और निन्दाजनक है। सरकार सार्थक, गंभीर और संवेदना के साथ चर्चा चाहती है लेकिन विपक्ष नियमों को लेकर अड़ा हुआ है, क्योंकि वह चर्चा चाहते ही नहीं है। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार के पास बहुमत है, चर्चा जब भी होगी सरकार अपना जवाब देगी।