सपाट पिचों पर भारतीय गेंदबाजों से अधिक प्रभावी रहते हैं पाक तेज गेंदबाज : कार्तिक
पाल्लेकल । टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वर्तमान में भारत और पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण एक ही स्तर का है पर इसके बाद भी सपाट पिचों पर पाक तेज गेंदबाज हावी हो जाते हैं। कार्तिक के अनुसार पाक के शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और नसीम शाह सपाट पिचों पर भारत के जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी से अधिक प्रभावी गेंदबाजी करते हैं क्योंकि इनकी गति अधिक है। पाक गेंदबाजों की तिकड़ी ने भारत के खिलाफ एशिया कप के शुरुआती मुकाबले में दस विकेट लिए थे और उन्होंने शीर्ष तीन बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली को बोल्ड भी किया था। शाहीन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए थे जबकि राउफ और नसीम ने तीन-तीन विकेट लिए थे।
कार्तिक ने कहा कि इन गेंदबाजों के सफल होने कारण पिच से उछाल हासिल करने के साथ ही आक्रमण में विविधता लाना भी रहा। कार्तिक ने कहा कि शाहीन, हारिस राउफ और नसीम लगातार 90 मील प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और तीनों बहुत अलग हैं। शाहीन बाएं हाथ से कोण से गेंद को वापस अंदर लाते हैं जबकि नसीम शाह गेंद को दोनों तरफ घुमाते हैं। उन्होंने कहा कि राउफ इस समय पारी के अंत में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। कार्तिक के अनुसार बुमराह, सिराज और शमी शायद पाकिस्तानी गेंदबाजों की तुलना में कम उछाल हासिल कर पाते हैं। ।