नई दिल्ली । वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय पेटेंट कार्यालय ने पिछले 10 महीनों में रिकॉर्ड 75,000 पेटेंट दिए हैं और यह भारत की नवप्रवर्तन करने की क्षमता को बताता है। गोयल ने यहां 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नवप्रवर्तकों और उद्यमियों के साथ बातचीत में यह भी कहा कि उद्यमियों पर बोझ कम करने के लिए 40,000 अनुपालनों को या तो समाप्त कर दिया गया है अथवा सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा ‎कि भारतीय पेटेंट कार्यालय ने पिछले 10 महीनों में रिकॉर्ड 75,000 पेटेंट दिए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार कारोबार करना आसान बना रही है और कानून की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करने सरल बना रही है। उन्होंने कहा कि देश में कारोबार के संबंध में कई कानून को अपराधीकरण की श्रेणी से हटाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है। जन विश्वास कानून उस दिशा में पहला कदम था। इसने लोगों और व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उन पर विश्वास करती है। गोयल ने कहा ‎कि अगर आप छोटी सी गलती करते हैं तो आपको आपराधिक प्रावधानों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। मंत्रालय ने आईपी (बौद्धिक संपदा) कानूनों को आधुनिक बनाने और पेटेंट, ट्रेडमार्क तथा कॉपीराइट से संबंधित जटिल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने को कई विधायी सुधार किए हैं।