24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की लखनऊ सुपर जायटंस से होगी पहली टक्कर
आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होना है, जिसका पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच होगा। आम चुनावों की वजह से आईपीएल 2024 के शुरुआती 17 दिनों के शेड्यूल का एलान हुआ है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च से करेगी। राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायटंस के साथ जयपुर में खेला जाएगा।बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स का दूसरा मैच 28 मार्च को जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। राजस्थान रॉयल्स का तीसरा मैच 1 अप्रैल को मुंबई में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। उनका चौथा मैच 6 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ होगा।आईपीएल 2024 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने रोवमैन पॉवेल (7.4 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (5.80 करोड़ रुपये), टॉम कोहलर-कैडमोर (40 लाख रुपये), आबिद मुश्ताक (20 लाख रुपये), नंद्रे बर्गर (50 लाख रुपये) को खरीदकर अपने साथ जोड़ा।
आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम ज़म्पा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।