पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता शामिल हुए हैं। इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, हम सेना के वीर जवानों को सलाम करते हैं, हम आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़े हैं।
'वीर जवानों के साहस और देशभक्ति को सलाम'
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, 'हमें भारतीय सेना पर गर्व है जिसने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करके मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम अपने वीर जवानों के साहस, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति को सलाम करते हैं... आतंकी हमले के पहले दिन से ही कांग्रेस सेना और सरकार के साथ एकजुटता से खड़ी रही और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया।' हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन और शुभकामनाएं- राहुल:
इस बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'हमने कार्यसमिति में चर्चा की। हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें ढेर सारा प्यार। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पूरा समर्थन है। हमें कल सर्वदलीय बैठक के लिए बुलाया गया है।'
भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर'
भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया था। इस हमले को लेकर पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय हवाई हमले में 26 लोग मारे गए हैं।
पहलगाम में भीषण आतंकी हमला
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी में घास के मैदान में छुट्टियां मना रहे 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस दौरान आतंकियों ने सभी का नाम पूछा था और उनके परिजनों के सामने ही उन्हें गोली मार दी थी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। इसी सिलसिले में आज भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की है।