इलाहाबाद । महाराष्ट्र में हाल ही में हिंदी भाषा को लेकर उठे विवाद ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। प्रयागराज में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाषा विवाद बीजेपी की सुनियोजित साजिश है, जिसका मकसद जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी और बिगड़ती कानून-व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों से भटकाना है। प्रमोद तिवारी ने स्पष्ट किया कि हिंदी बोलने वालों को महाराष्ट्र में किसी भी तरह की रोक-टोक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी देश की संपर्क भाषा है, लेकिन हर प्रदेश की अपनी स्थानीय भाषा का सम्मान जरूरी है। भारत एक ऐसा देश है जहाँ कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर नागरिक को अपनी भाषा, जाति या धर्म के आधार पर कहीं भी जाने का अधिकार है। इसे रोकना संविधान के खिलाफ है और देश की एकता को कमजोर करने जैसा होगा। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में बढ़ रहे भाषा विवाद पर तिवारी ने बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी वह पार्टी है जो हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देने में माहिर है, चाहे वह मुद्दा कितना भी संवेदनशील क्यों न हो। उनकी सियासी चालों पर भरोसा करना मुश्किल है। कांग्रेस नेता ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के विवादित मुद्दों में फंसने के बजाय महंगाई, बेरोजगारी और अन्य जनहित के विषयों पर ध्यान दें और अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा जो लोगों को बांटने की कोशिश करे।