टोक्यो । आपको यह जानकर हैरानी होगी ‎कि जापान में एक व्य‎क्ति ने कुत्ते की तरह दिखने के लिए 12 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। उसने अपनी फोटो ट्वीट की जिसमें उन्होंने बताया कि ये उनके जिंदगी का सपना था। एक इंसान का कुत्ते की तरह होने का वीडियो सामने आने के बाद तो जैसे इंटरनेट पर आग ही लग गई। उन्होंने कोल्ली ब्रीड के कुत्ता का रूप धारण किया। जापानी मीडिया के मुताबिक ज़ेपपेट नाम की एक कंपनी ने कुत्ते के रूप को बनाने में इस शख्स की मदद की है। ये कंपनी फिल्मों और विज्ञापनों के लिए कॉस्ट्यूम बनाती है। कुत्ते की तरह दिखने वाला यह कॉस्ट्यूम 20 लाख येन करीब 12 लाख रुपए का बना है। इसे बनाने में लगभग 40 दिन लगे हैं।
टोको का कहना है ‎कि मैंने इसलिए एक कोल्ली को चुना क्योंकि जब मैं इस पहनता हूं तो मेरी हरकतों से ये एकदम असली लगता है। इसके साथ ही ये मेरा सबसे पसंदीदा जानवर है। मुझे ये सबसे ज्यादा क्यूट लगता है। इसके साथ ही मैं बड़े बालों वाला जानवर बनना चाहता था, क्योंकि इससे कॉस्ट्यूम में आसानी से छुपा जा सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या कॉस्ट्यूम पहन कर वह अपने शरीर के अंगों को हिला सकते हैं इस पर टोको ने कहा कि इसे लेकर कुछ पाबंदिया हैं। हालांकि आप अपने हाथ पैर हिला सकते हैं। लेकिन अगर आप ऐसा ज्यादा करेंगो तो ये इंसानों की तरह नहीं लगेगा।