भोपाल। प्रदेश के श्‍योपुर में स्‍थित कूनो पालपुर अभयारण्‍य में नामीबिया से चीतो के आगमन के साथ ही प्रदेशभर मे एक बार फिर पुलिस वाहन चीता मोबाइल भी दौड़ती नजर आयेंगीं। प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने मीडीया से चर्चा के दौरान बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी जब पिंजरों को खोलकर चीता को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे, तब प्रदेशभर में ये 'चीता मोबाइल' सायरन बजाएंगे। गौरतलब है की प्रदेश में करीब दस साल पहले चीता मोबाइल रह चुकी है। साल 2003 में पुलिस की बाइको को चीता नाम दिया गया था। यह व्यवस्था प्रदेश में साल 2012 तक चलती रही थी।  अब एक बार फिर से प्रदेश पुलिस में 'चीता' नाम हर अफसर और वायर लैस सेट पर गूंजता हुआ नजर आएगा, और प्रदेशभर मे इन्हे 'चीता मोबाइल' के नाम से जाना जाएगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि पुलिस थानों में मौजूद पेट्रोलिंग वाहनों में एक रूपता लाते हुए उनका नाम चीता मोबाइल रखा गया है। चीता मोबाइल पूरे प्रदेश में पेट्रोलिंग करेगा जब प्रधानमंत्री कूनों में चीतों को छोड़ेंग उस वक्त पूरे प्रदेश के इन चीता मोटर साइकिल से पुलिस सायरन बजाकर गश्त शुरू करेगी। मिश्रा ने कहा कि चीता सबसे तेज दौड़ता हैं, हमारी पुलिस भी तेजी से काम करती है। यह और तेजी से कार्य करे, हमारी गति भी तेज हो, ये सारे संकेत इस चीते में निहित होंगे।