छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बुधवार को सीआरपीएफ सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी. हालांकि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना से लगी छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षा बलों की ओर से चलाए जा रहे व्यापक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हेलिकॉप्टर से उतर रहे सीआरपीएफ कमांडो दल पर बुधवार को नक्सलियों ने गोलीबारी की.

सीआरपीएफ के छत्तीसगढ़ सेक्टर ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘तेलंगाना की सीमा से लगे बीजापुर-सुकमा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. हेलिकॉप्टर से उतरने के दौरान कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई जिसके बाद नक्सली भागने पर मजबूर हो गए.’’ बयान में ये भी कहा गया है कि सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और नक्सलियों के नुकसान की जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.