सिंगापुर । भारत की आजादी को 75 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय कला शैलियों के विकास को प्रदर्शित करने के लिए सिंगापुर में देश के विभिन्न हिस्सों के 85 कलाकारों ने हिस्सा लिया और 170 से अधिक कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सिंगापुर के परिवहन मंत्री और व्यापार संबंधों के प्रभारी मंत्री एस. ईश्वरन और भारतीय उच्चायुक्त पी. कुमारन ने '75 इयर्स ऑफ इंडियन आर्ट कैनवस टू एनएफटी' शीर्षक वाली चार दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन पिछले बुधवार को सिंगापुर के आर्टपोडियम (कला आधारित समुदाय) द्वारा ‘द आर्ट्स हाउस’ में किया था।
आर्टपोडियम की संस्थापक और प्रमुख प्रदर्शनी आयोजक कविता राहा ने चार दिवसीय प्रदर्शनी के समापन के बाद बताया, यह कुछ महत्वपूर्ण कहानियों को उजागर करने, कलाकारों की यात्रा और अनुभवों का जश्न मनाने और संपूर्ण भारत में कला शैलियों के बदलते विकास की खोज करने का उत्सव था। राहा ने कहा, कला के प्रत्येक हिस्से के पीछे हमेशा थोड़ा रहस्य, कुछ अनुभव और शायद कुछ इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में बंगाल स्कूल ऑफ आर्ट, बॉम्बे प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप और मद्रास आर्ट्स मूवमेंट जैसे संस्थानों के अलावा आदिवासी और लोक कला के गोंड और पिचवाई कलाकार शामिल रहे।