इंदौर ।  राज्यपाल मंगू भाई पटेल सोमवार को इंदौर आएंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान इंदौर-उज्जैन रोड के लिंबूदा गारी मैं दिव्यांग छात्राओं के लिए बनाए गए होस्टल का उद्घाटन भी करेंगे। यह छात्रावास दिव्यांग छात्राओं की शिक्षा और रहने के लिए बनाया गया है। इसके बाद राज्यपाल एयरपोर्ट पहुंचकर विमान से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। राज्यपाल मंगू भाई पटेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3:45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आएंगे यहां से कार द्वारा राज्यपाल आनंद सर्विस सोसायटी लिंबोदा गारी बरदारी रोड के लिए रवाना होंगे राज्यपाल शाम 4:00 बजे आनंदम सर्विस सोसायटी पहुंचेंगे वे यहां दिव्यांग छात्राओं के लिए बनाए गए हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे इस दौरान सोसाइटी के सदस्यों के अलावा छात्राएं भी मौजूद रहेगी। राज्यपाल पटेल शाम 4.50 बजे कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे। शाम 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर वायुयान द्वारा भोपाल के लिये रवाना होंगे। राज्यपाल के इंदौर आगमन को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी पूरी की है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के साथ ही अन्य इंतजाम किए गए।

दिव्यांग की शिक्षा और पुनर्वास के कार्य

आनंद सर्विस सोसायटी द्वारा मुख्य रूप से दिव्यांगों की शिक्षा रोजगार और पुनर्वास के लिए काम किए जा रहे हैं। इसके अलावा बधिर आदिवासी और ग्रामीण आबादी की शिक्षा के लिए भी सोसायटी द्वारा कार्य किया जा रहा है। एकीकृत शिक्षा के अंतर्गत चार आवासीय स्थान स्थापित किए हैं। दो केंद्र इंदौर और एक धार और एक अलीराजपुर में स्थापित है।