पटना । एआईएमआईएम विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कराने के अगले दिन नेता बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा को अकेले चुनाव लडऩे की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो बिहार में राजद के साथ अकेले लड़कर देख ले। तेजस्वी राजद कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे।तेजस्‍वी यादव ने कहा कि राजद के लिए शुभ संकेत है कि विपक्ष में रहते हुए भी दूसरे दल के विधायक हमारे साथ आ रहे हैं, क्योंकि भाजपा के पास आधार नहीं है। तेजस्वी ने दावा किया कि बोचहां उपचुनाव और चार विधायकों के राजद में शामिल होने के बाद वोट प्रतिशत में भी हम राजग से आगे निकल गए है। करीब 15 हजार वोट से हम आगे हैं। सीमांचल में भी हम मजबूत हुए हैं। हम जल्द ही वहां का दौरा करेंगे। राजद को मजबूत करेंगे। सीमांचल विकास आयोग बनाने के लिए संघर्ष करेंगे। लालू प्रसाद के साथ सीमांचल के लोगों का शुरू से जुड़ाव रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अख्तरूल ईमान जैसे लोग राजद को बड़ी पार्टी होने पर जो बयान दे रहे हैं, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे भाजपा को बड़ी पार्टी के रूप में देखना चाहते थे। राजद जब एटूजेड की बात करता है तो इसका मतलब है कि एम-वाई भी उसी में आता है।