भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।शुक्रवार को इस मैदान पर टीम इंडिया सीरीज को बराबर करने उतरेगी।उसे पहले मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।भारतीय टीम अगर यह मैच नहीं जीतती है तो सीरीज गंवा देगी।इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड को देखें तो वह पिछले छह साल से यहां नहीं हारा है।टीम इंडिया नागपुर में पांचवीं बार टी20 मैच खेलने उतरेगी।वह पिछली बार यहां 10 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी।तब 30 रन से मैच को अपने नाम किया था।नागपुर में अब तक खेले गए चार मैचों में भारतीय टीम को दो में जीत मिली है।दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पहली बार खेलेगी।