रायपुर | छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहली बार हाईटेक एटीसी टावर शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस नई शुरुआत के साथ रायपुर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने के संकेत दिए हैं। सीएम ने ट्वीट कर कहा- नये एटीसी टॉवर की शुरुआत हुई है। यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि है। इसे साकार करने में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तत्परता के साथ कदम उठाए गए। समन्वय किया गया।बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार हाईटेक एटीसी टावर शुरू किया गया है। इस नए टावर को पिछले लंबे वक्त से एयरपोर्ट रनवे के आखिरी छोर पर तैयार किया जा रहा था। गुरुवार को इसे शुरू कर दिया गया। नया टावर मुंबई, दिल्ली, चेन्नई जैसे शहरों के एटीसी टावरों जैसे आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस एटीसी टावर के शुरू हो जाने से अब रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बड़े विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए बेहतर साबित होगा।