कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड की वर्ष 2021-22 की द्वारा सकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानि कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज, 19 मई 2022 को की कर दी गई है। बोर्ड द्वारा साझा की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस वर्ष की परीक्षा में 85.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कर्नाटक एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा राज्य सरकार में शिक्षा बीसी नागेश द्वारा दोपहर 1 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। केएसईईबी एसएसएसएलसी रिजल्ट 2022 की आधिकारिक घोषणा के बाद 8.73 लाख छात्र-छात्राएं अपना कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 को बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, karresults.nic.in पर दोपहर 1 बजे से देख सकते हैं इसके अतिरिक्त, स्टूडेंट्स कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10 परिणाम से सम्बन्धित अपडेट केएसएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट, छात्रों को अपना कर्नाटक एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2022 को देखने के लिए रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए सम्बन्धित सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म-तारीख की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2022 और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद छात्रों को कर्नाटक 10वीं रिजल्ट स्कोर कार्ड का सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।