बालाघाट ।   मुलना स्टेडियम में खेले जा रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण की महिला टबाल स्‍पर्धा में केरल की टीम ने दमन-दीव के खिलाफ 20 गोल कर इतिहास रचा है। जबकि दमन-दीव टीम एक भी गोल करने में असफल रही। केरल की टीम ने मुलना स्टेडियम में ही एक फरवरी को दमन-दीव के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मप्र टीम के 17 गोल के रिकार्ड को तोड़ा था। खास बात है कि केरल ने दमन-दीव के खिलाफ ही सबसे अधिक गोल करने का रिकार्ड कामय किया है। तीन दिन में दो मैच के बाद यूथ गेम्स में अब दमन-दीव सबसे कमजोर टीम के रूप में सामने आई है। जिसके विरुद्ध पहले मैच में मप्र महिला फुटबाल खिलाड़‍ियों ने एक के बाद एक 17 गोल किए थे। तीन गोल अधिक करके केरल ने दमन-दीव को करारी शिकस्त दी है। सुबह 10 बजे शुरू हुए पहले मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश का मुकाबला मप्र के साथ हुआ था, जिसमें अरुणाचल ने मप्र को 4-0 से हराया।