तेलंगाना सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन पर कथित रूप से एक आयकर अधिकारी को परेशान करने व धमकाने का आरोप है। पुलिस अधिकारी ने बताया, इस मामले में एक प्राथिमिकी मल्ला रेड्डी के बेटी भद्रा रेड्डी की ओर से आयकर अधिकारी के खिलाफ भी दर्ज कराई गई है। 

बोवेनपल्ली पुलिस स्टेशन के निरीक्षक के रवि कुमार ने बताया, मंत्री मल्ला रेड्डी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के तहत आयकर अधिकारी रत्नाकर ने डंडीगुल अस्पताल  में उनके भाई के जबरदस्ती हस्ताक्षर लिए गए थे। वहीं, आयकर अधिकारी रत्नाकर ने भी मंत्री मल्ला रेड्डी के खिलाफ कथित रूप से परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई है। आयकर अधिकारी रत्नाकर ने कहा कि मंत्री ने उनसे लैपटॉप, मोबाइल फोन कुछ सबूत जबरदस्ती छीन लिए।

वहीं, मंत्री मल्ला रेड्डी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मैंने आयकर अधिकारी के पास मौजूद किसी तरह के कागजात न ही फाड़े हैं और न ही उनका लैपटॉप छीना है। उन्होंने कहा, आईटी विभाग के अधिकारी ने कथित तौर पर एक दस्तावेज पर उनके बेटे के जबरन हस्ताक्षर लिए, जिसमें 100 करोड़ का काला धन मिलने का आरोप था।