आयोग ने कहा - डीजी जेल, कलेक्टर, एसपी और जेल अधीक्षक एक माह में दें जवाब

शिवपुरी की सर्किल जेल में डेढ़ साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोप में बंद एक कैदी की बीते सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रबंधन का कहना है कि हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाए थे। कैदी के परिजनों का आरोप है कि केस दर्ज करवाने वाले लोगों ने प्रबंधन से सांठगांठ कर उसे मरवा दिया। उल्लेखनीय है कि सर्किल जेल में तलैया मोहल्ला, देहात थाना शिवपुरी निवासी महेश धानुक (45 वर्ष) पिछले सात महीने से बंद था। महेश को जेलकर्मी सोमवार की सुबह पांच बजे तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल, शिवपुरी लाये थे। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सुबह नौ बजे परिजनों  ने महेश से बात करने फोन लगाया, तो जेल प्रहरी ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है, इसलिये अस्पताल भेजा है। परिजन अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें महेश का शव स्ट्रेचर पर मिला।

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने महानिदेशक (डीजी) जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, मध्यप्रदेश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी सहित सर्किल जेल अधीक्षक, शिवपुरी से एक माह में जवाब मांगा है।