रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 13वां दिन है। दोनों देशों के बीच हो रहे युद्ध का असर खेल पर भी पड़ रहा है। रूसी जिम्नास्ट इवान कुलियाक ने रूसी युद्ध का सिम्बल माना जा रहा 'z' अपनी चेस्ट पर लगा लिया। इसके बाद उन पर बैन लगा दिया गया है।  युद्ध में शामिल रूसी वाहनों पर z का चिन्ह लगाए हुए देखा गया था। इसे रूसी युद्ध का प्रतीक माना जा रहा है। आयोजित एक टूर्नामेंट में कुलियाक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। जब वो मेडल लेने पोडियम पर गए तो उनकी छाती पर z का चिन्ह दिख रहा था। इसके बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद इंटरनेशनल जिम्नास्टिक महासंघ ने कुलियाक पर बैन लगा दिया। संघ ने कहा कि कुलियाक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कतर के दोहा में अपने व्यवहार से शर्मिंदा किया है।

टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूक्रेनी टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोव्स्की को वित्तीय सहायता देने का वादा किया है। स्टाखोव्स्की अपने देश को रूसी आक्रमण से बचाने के लिए यूक्रेन की सेना मे शामिल हुए हैं। स्टाखोव्स्की 2013 विंबलडन में रोजर फेडरर को हरा चुके हैं। रविवार को उन्होंने जोकोविच के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने इस चैट में कहा था कि आशा है कि जल्द ही सब कुछ शांत हो जाएगा। कृपया मुझे बताएं कि मदद भेजने के लिए सबसे अच्छा पता क्या होगा। वित्तीय मदद हो या फिर कोई अन्य मदद मैं हर चीज के लिए तैयार हूं।