हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। बाजार पर वैश्विक तेजी का असर दिखा। सोमवार को सेंसेक्स 254 अंक उछल कर 60876 अंकों के लेवल पर, निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 18118 अंकों के लेवल पर जबकि बैंक निफ्टी 384 अंक मजबूत होकर 42891 अंकों पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक, PSU बैंक और मेटल्स सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी।

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूती के साथ खुला। रुपया आज 18 पैसे की मजबूती के साथ 80.94 के स्तर पर खुला। 1 दिसंबर के बाद पहली बार रुपया 82 के स्तर के नीचे गया है। कारोबार के दौरान रुपया मजबूत होकर 80.88 के स्तर तक आया जो दो महीने में भारतीय मुद्रा का उच्चतम स्तर है।