हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सोमवार को सेंसेक्स हरे निशान पर खुला और शुरुआती कारोबार में यह 300 अंकों तक उछलता दिखा। हालांकि उसके बाद से बाजार में बिकवाली होती नजर आई। फिलहाल सेंसेक्स ़136.78 अंकों की बढ़त के साथ 60,397.96 अंकों पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 17,998.20 पर ट्रेड कर रहा है। इसमें 41.60 अंकों की मजबूती नजर आ रही है। इससे पहले सिंगापुर एक्सचेंज का निफ्टी वायदा 18 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,056.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे भारतीय बाजार में भी मजबूती आई।