आईपीएल 2023 का आखिरी लीग स्टेज मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी, लेकिन मुकाबले से पहले एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो सभी आरसीबी फैंस का दिल तोड़ सकता है.

मैदान पर उतरे बिना ही बाहर होगी RCB?

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में बारीश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विलेन बन सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में अगले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है. वहीं, एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के समय भी बारिश की संभावना. मैच के घंटों के दौरान बारिश की 50% से अधिक संभावना है. शनिवार शाम को भी चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भी बारिश हुई थी. जिसके चलते नेट प्रैक्टिस में भी देरी देखने को मिली थी.

मैच रद्द होने पर बदल जाएगा प्लेऑफ का समीकरण

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच ये मैच बारीश के चलते रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कुल 15 अंक हो जाएंगे. वहीं, आज दिन में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. अगर इस मैच में मुंबई इंडियंस हार जाती है तो आरसीबी की टीम अपना मैच रद्द होने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं, मबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है तो आरसीबी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी|