महाराष्ट्र में संकट से जूझ रहे चीनी उद्योग की मदद के लिए केंद्र जल्द ही चीनी निर्यात का कोटा बढ़ाने की अनुमति देगा। यह भरोसा केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रदेश के नेताओं को दिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शाह से मुलाकात कर उद्योग से जुड़ी शिकायतों के निवारण की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में चीनी उद्योग से जुड़े लोग शामिल थे।

बैठक के बाद फडणवीस ने कहा, सहकारिता मंत्री ने चीनी के निर्यात के लिए कोटा बढ़ाने, कार्यशील पूंजी, मार्जिन मनी, ऋण पुनर्गठन और इथेनॉल परियोजनाओं की स्थापना के लिए धन उपलब्ध कराने में कठिनाई पर उनकी शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया है। एक सप्ताह में हमारे पक्ष में फैसला हो सकता है। भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा, चीनी के लिए निर्यात कोटा 60 लाख टन तय किया गया था। इसे कम से कम 20 लाख टन तक बढ़ाने की जरूरत है।

इसके लिए निर्यात कोटा बढ़ाने पर जल्द निर्णय लेना होगा, क्योंकि अप्रैल से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्राजील की चीनी उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद चीनी की कीमतों में नरमी आने की संभावना है। बैठक में भाजपा नेता रावदाहेब पाटिल दवे, पंकजा मुंडे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, हर्षवर्धन पाटिल और धनंजय महादिक सहित अन्य ने भाग लिया। बैठक में ठाकरे गुट की शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के सदस्य गैर मौजूद रहे।