छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य सेवा के 34 अधिकारियों का प्रमोशन आदेश जारी किया है। अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर से ज्वाइंट कलेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है। राज्य सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन की चर्चा काफी समय से चल रही थी। 18 फरवरी 2022 की कैबिनेट बैठक में भी प्रमोशन को लेकर चर्चा हुई थी। इसके बाद अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है और 2014 -15, 2016 बैच के राज्य सेवा के अधिकारियों को ज्वाइंट कलेक्टर के लिए प्रमोशन दे दिया गया है।

जिन अधिकारियों का प्रमोशन किया है उनमें बिलासपुर के राजस्व मंडल के अवर सचिव वीरेंद्र लकड़ा, स्टॉफ ऑफिसर, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के सेवा राम दीवान, डिप्टी कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, अवर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग आलोक कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण ज्योति गुगेल, रायपुर डिप्टी कलेक्टर अतुल विश्वकर्मा, विशेष सहायक, मंत्री लोक निर्माण, गृह, जेल विभाग के कैलाश प्रसाद वर्मा, बालोद के डिप्टी कलेक्टर सिल्ली थामस, सहायक संचालक, संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण रायपुर के हेमंत कुमार मत्स्यपाल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के रूपेश कुमार वर्मा हैं।