नई दिल्ली । नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, नौसेना वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) की अध्यक्ष कला हरि कुमार के साथ 3 से 6 अप्रैल तक दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी), कोच्चि में विदाई दौरे पर थे। नौसेना प्रमुख ने इस यात्रा के दौरान, सागारिका सभागार, नौसेना बेस और कनेक्ट विद सीएनएस फोरम पर दक्षिणी नौसेना कमान के अधिकारियों तथा नौसैन्य कर्मियों के साथ बातचीत की। इस बातचीत में विभिन्न इकाइयों सहित दक्षिणी नौसेना कमान इकाइयों के कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान, भारतीय नौसेना के संचालन, प्रशिक्षण, मानव संसाधन विकास, डिजिटलीकरण एवं अन्य बदलाव लाने वाली गतिविधियों के विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की गई और विचार-विमर्श के समय उठाई गई चिंताओं का समाधान किया गया। एक अन्य कार्यक्रम में, एडमिरल आर हरि कुमार ने कोच्चि के रक्षा क्षेत्र के असैन्य कर्मियों के साथ भी बातचीत की। नौसेना स्टाफ के प्रमुख ने भारतीय नौसेना के संचालन की उच्च गति को बनाए रखने वाले एक अजेय कार्यबल के रूप में उनकी अमूल्य भूमिका की सराहना की।
नौसेना प्रमुख की उपस्थिति में 05 अप्रैल, 2024 को नौसेना वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) की अध्यक्ष कला हरि कुमार द्वारा एक नए एनडब्ल्यूडब्ल्यूए केंद्र आवास कार्यालय भवन, कॉन्फ्रेंस हॉल और क्लास रूम, योग/कल्याण कक्ष जैसी बहुउद्देश्यीय सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। इसके बाद, एडमिरल आर हरि कुमार द्वारा एक ईसीएचएस आउटरीच संपर्क 3.0 नामक कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई। इस पहल के तहत, नौसेना मुख्यालय और दक्षिणी नौसेना कमान के अधिकारियों तथा नौसैन्य कर्मियों की एक टीम 8 दिनों तक केरल के विभिन्न पॉलीक्लिनिकों का दौरा करेगी। इस दौरान, ये दल दूरदराज के स्थानों पर नौसेना के पूर्व कर्मियों और वीरनारियों के साथ संपर्क स्थापित करेगा।