राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ में बंद का आह्वान किया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के इस बंद को व्यापारियों व भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन दिया है। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह से सड़कों पर बंद को सफल बनाने भी निकले। प्रदेश में हालात न बिगड़े इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। रायपुर में 500 से भी ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। हर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। राज्य शासन ने आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने कहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में व्यापारियों ने अपनी दुकानें सुबह से नहीं खोली है। उदयपुर की घटना के विरोध विहिप व बजरंग दल के बंद को विभिन्न संगठनों का समर्थन है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी दुकानों को दोपहर 2 बजे तक बंद रखने का घोषणा की है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने स्कूल-कॉलेज को बंद करने की अपील की है। राजधानी रायपुर में किसी भी तरह से शांति व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष नजर है। एएसपी और डीएसपी रैंक के अफसर लगातार निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने क्विक रिस्पॉन्स टीम भी बनाई है।