भोपाल। कोलार थाना पुलिस ने हरियाण से रिटायर्ड अधिकारी की शिकायत पर एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के मामला दर्ज किया है। आरोप है कि मैनैजर ने उन्हें हरियाण से उनका एकाउंट ट्रासंफर कराने और निवेश कराने के नाम पर चैक लेकर उसके जरिये लाखो की रकम निकाली और वह रकम दो लोगो के नाम पर एफडी करा दी। थाना पुलिस के मुताबिक कोलार के सागर प्रीमियम टॉवर में रहने वाले रमेश कुमार चौधरी ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह हरियाणा से रिटायर्ड अधिकारी हैं। रिटायर्ड होने के बाद वह भोपाल आकर रहने लगे थे। बैंक का काम होने पर वह एक्सिस बैंक गये थे। जहां उनकी मुलाकात डिप्टी मैनेजर आशीष भदौरिया से हुई। आरोपी आशीष ने उनसे बातचीत करते हुए कहा कि वह उनका एकांउट हरियाणा से यहॉ ट्रांसफर करा देगा लेकिन हरियाणा का खाता यहॉ ट्रांसफर होने में काफी समय लगेगा। आशीष ने खात ट्रांसफर होने के दौरान उन्हें होने वाली परेशानी दूर करने के कहा कि वह उनका नया बैंक एकाउंट उनके घर के नजदीक कोलार रोड की ब्रांच में ही खुलवा देगा। उस पर विश्वास कर रमेश कुमार ने नया खाता खुलवा लिया। इसके बाद बैंक से जुड़े सभी तरह के काम के लिये फरियादी आरोपी मैनेजर के पास ही जाते वह उनकी मदद करता था। पहचान बढ़ने और भरोसा होने पर फरियादी ने डिप्टी मैनेजर से कहा कि वह अपना पैसा कहीं इंवेस्ट करना चाहते है। आशीष ने उन्हें अपनी बातो में फंसाकर उनसे दो चैक ले लिए। इसके बाद उसने पासबुक पर उसकी एंट्री नहीं कराई। फरियादी ने जब कई बार उससे एंट्री कराने के लिये कहा तब आरोपी मैनेजर ने उन्हें कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया। परेशान होकर रमेश कुमार बैंक गए और पासबुक में एंट्री कराई तब उन्हें जानकारी लगी कि उनके खाते से दो चैक के जरिये 18 लाख 70 हजार रुपये निकाले गए हैं। साथ ही रमेश कुमार को यह भी पता चला कि इस रकम से दो लोगों के नाम एफडी कराई गई है। अपने साथ धोखा होने का पता चलने पर फरियादी पुलिस के पास पहुंचे। शिकायती आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मैनेजर आशीष भदौरिया के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर उसकी धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस यह जानने में भी जुटी है, कि जिन दो लोगो के नाम पर एफडी कराई गई है, वह आरोपी के कौन है।