कोलार, बाग सेवनिया, एम्स, हमीदिया रोड पर हुए गड्ढे; सीवेज सिस्टम की भी पोल खुली


भोपाल । राजधानी भोपाल में हुई पहली तेज बारिश से कई इलाकों की सड़कें उखड़ गईं, तो कोलार, बाग सेवनिया, एम्स, हमीदिया रोड जैसे कई इलाकों की सड़कों पर गड्ढे हो गए। शनिवार सुबह जब लोग सड़कों से गुजरे तो उनका सामना गड्ढों से हुआ। बारिश ने सीवेज सिस्टम की पोल भी खोल दी। कई निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई है। बाणगंगा, शिवनगर, कोलार, करोंद, अवधपुरी में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। गोल जोड़ रेस्ट हाउस से चूना भट्टी और फिर नयापुरा से बैरागढ़ चिचली के बीच कई जगह गड्ढे हो गए हैं। ललितानगर, कोलार थाने के पास और डी-मार्ट के सामने सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ है। आसपास की कॉलोनियों में सड़कों पर कीचड़ फैल गया। हमीदिया रोड पर भी ऐसे ही हालात देखने को मिले हैं। ये सड़क पहले से जर्जर है, लेकिन अब मुसीबत और भी बढ़ गई है। बाग सेवनिया से लहारपुर और कटारा की मेन सड़क तो ठीक है, लेकिन अंदरूनी रास्तें जर्जर होने लगे हैं। लहारपुर में मुख्य रोड खस्ताहाल है। शाहजहांनाबाद, कोहेफिजा, एम्स रोड पर भी ऐसे ही हालात नजर आए। न्यू मार्केट के रंगमहल चौराहे पर कुछ दिन पहले बनी सड़क भी उखड़ गईं।

बारिश में नहीं हो सकेगी रिपेयरिंग
बारिश के चलते नगर निगम या पीडब्ल्यूडी सड़कों की रिपेयरिंग नहीं कर सकेंगे। ऐसे में तीन से चार महीने लोगों को जर्जर सड़क से ही गुजरना पड़ेगा।