भोपाल ।  विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची के लिए सर्वे कराने के साथ कार्यकर्ताओं से भी दावेदारों के संबंध में जानकारी ली जा रही है। अब इसे और विस्तार देते हुए तय किया है कि ब्लाक से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों से भी उनकी पसंद पूछी जाएगी। इसके लिए ब्लाक पदाधिकारियों को चार सितंबर को भोपाल बुलाया गया है। सांसद, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों से भी स्क्रीनिंग कमेटी संभावित दावेदारों को लेकर चर्चा करेगी। प्रदेश कांग्रेस की तैयारी पहली सूची में सौ से अधिक सीटों के प्रत्याशी घोषित करने की है। इसमें लगातार हारने वाली सीटों के साथ उन सीटों के प्रत्याशी शामिल होंगे, जहां एक ही नाम की दावेदारी है। 19 हजार पटवारियों ने मांगों को लेकर शुरू कर दी कलमबंद हड़ताल, तहसील कार्यालय पहुंचकर जमा कराए अभिलेख इसमें उन्हें दावेदारी का आधार और जाति-उप जाति के बारे में भी बताना होगा। चार सितंबर को ब्लाक इकाइयों के पदाधिकारियों से दावेदारों के बारे में पक्ष लिया जाएगा। दरअसल, पार्टी प्रत्याशी घोषित करने से पहले सभी स्तर पर सहमति बनाने का प्रयास कर रही है ताकि बाद में खींचतान न हो।

वरिष्ठ नेता बनाएंगे समन्वय

सितंबर में आएगी BSP उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 6 सितंबर को प्रदेश प्रभारी की उपस्थिति में नामों पर चर्चा
उधर, पार्टी ने तय किया है कि जिलों में समन्वय बनाने का काम वरिष्ठ नेताओं का होगा। दरअसल, जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विरोध में प्रदर्शन हो चुके हैं। माना जा रहा है कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी कुछ स्थानों पर विरोध होगा। इसका असर पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर न पड़े, इसलिए समन्वय बनाने का काम वरिष्ठ नेता करेंगे।