युगल मुकाबलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ी : बोपन्ना
नई दिल्ली। भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के अनुसार युगल मुकाबलों में एकल खिलाड़ियों के आने से खेल में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। बोपन्ना के अनुसार इससे खेल का आकर्षण बढ़ने के साथ ही अधिक से अधिक तादाद में प्रशंसक स्टेडियम में आते हैं जिससे युगल प्रारूप का भी प्रचार होता है। बोपन्ना ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में एकल मुकाबले अधिक आकर्षण का केंद्र होते हैं पर समय के साथ ही यह प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है क्योंकि शीर्ष एकल खिलाड़ी भी इसमें खेल रहे हैं और इससे युगल मुकाबले अधिक रोमांचक और कठिन हो रहे हैं। साथ ही कहा कि प्रवेश के लिए जब केवल युगल रैंकिंग पर विचार किया जाता था तो युगल खिलाड़ी हावी थे पर एकल रैंकिंग पर गौर करने से शीर्ष एकल खिलाड़ी भी युगल मुकाबले खेलने लगे हैं। इससे युगल खिलाड़ियों के लिए प्रभाव रखना कठिन हो गया है। बोपन्ना ने कहा कि निश्चित तौर पर इससे लाभ ही होगा। बोपन्ना ने कहा कि काफी एकल खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए युगल मुकाबले खेलते हैं।