भोपाल । चालू शिक्षण में मध्यप्रदेश में बीएड में प्रवेश लेने वाले आवेदकों की संख्या उपलब्ध सीटों से दुगुनी हो गई है। कई सालों बाद इतनी संख्या में आवेदकों ने बीएड में प्रवेश के लिए पंजीयन कराया है। इन आवेदकों में से ज्यादातर का शिक्षक बनने का सपना अधूरा रहने वाला है। मध्य प्रदेश में बीएड सहित राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के विभिन्न कोर्सेस के लिए भी आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसके तहत बीएड के लिए कुल 1,11,941 पंजीयन हुए हैं। इनमें से 1,07,943 ने कालेजों के विकल्प दिए हैं। बीएड के लिए कुल 58,250 सीटों के लिए कुल 44,001 आवेदकों ने सीट आवंटित कराई है। इससे अब करीब 14 हजार सीटें शेष बची हैं। वहीं, एनसीटीई के अन्य पाठ्यक्रम एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएबीएड सहित अन्य पाठ्यक्रम में 70,415 सीटों के लिए 47,692 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। बीएड पाठ्यक्रम में पहली पसंद का कालेज 23,563 विद्यार्थियों को दिया गया। वहीं 5,481 विद्यार्थियों को दूसरी पसंद का कालेज आवंटित किया गया। तीसरी पसंद का 3,209 विद्यार्थियों को दिया गया। दूसरे चरण में बीएड में साढ़े 20 हजार से अधिक पंजीयन - बीएड में दूसरे चरण में अब तक 20,629 पंजीयन हुए हैं। इसमें से 20,739 ने च्वाइस फिलिंग की है। वहीं, 8,954 ने सत्यापन कराया है। बता दें कि बीएड में 652 कालेजों में सीटों की संख्या 58 हजार हैं। यानी इस बार सीटों से अधिक बीएड के लिए करीब दोगुने आवेदन और पात्र विद्यार्थियों की संख्या है।अधिकारियों का कहना है कि कई सालों बाद इतनी संख्या में आवेदकों ने पंजीयन कराया है। इस बार दोगुने आवेदक हैं, जिन विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई है। वे 14 जून तक फीस जमाकर प्रवेश ले सकते हैं। इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी धीरेंद्र शुक्ल का कहना है कि सोमवार तक दूसरे चरण की पंजीयन की आखिरी तारीख है। इस साल बीएड के लिए विद्यार्थियों में अच्छा रुझान है। पहले चरण में ही सीटों से दोगुना पंजीयन हुए हैं।