भोपाल ।    टिकट न मिलने से कुछ ने बगावत करते हुए दूसरे दलों से चुनाव लड़ने नामांकन तो जमा कर दिया है, लेकिन नाम वापसी वाले दिन तक पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं टिकट न मिलने से कई दावेदार निराश होकर घरों में कैद हो गए हैं, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें मनाकर अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने सड़कों पर निकालने लगे हैं।

टिकट वितरण को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में जमकर विरोध सामने आ चुका है। हालात विरोध, पुतला दहन से लेकर मारपीट तक पहुंचे, जिसके चलते अब कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने 20 से 30 साल पुरानी पार्टी को छोड़ने में देर नहीं की और अब दल बदलकर चुनाव मैदान में भी उतर गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से हर चुनाव में अगले चुनाव में मौका मिलने का आश्वासन मिलने के बाद भी टिकट न मिलने से निराश होकर जहां मुकेश जैन ढाना भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी से चुनाव मैदान में उतर आए हैं तो वहीं सुधीर यादव भी टिकट न मिलने से नाराज होकर आप के टिकट से बंडा से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बंडा विधानसभा से भाजपा नेता रंजोर सिंह बुंदेला ने बसपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा अरविंद तोमर भी भाजपा से बगावत करके आप के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।