दमोह ।  जनपद शिक्षा केंद्र के माध्यम से करोड़ों रुपये के फर्जी नियम विरुद्ध किए गए भुगतान के मामले में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा बनाई गई जांच समिति की रिपोर्ट लगातार ही प्राप्त होती जा रही है। जिस मामले में कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा तत्परता से कार्यवाई करते हुए जहां 1 दिन पूर्व दो बीआरसी और चार जन शिक्षको को निलंबित किया गया था। वहीं शुक्रवार को इसी मामले में दो अन्य बीआरसी हटा टीआर कारपेंटर एवं पथरिया धर्मेंद्र चौबे को निलंबित कर दिया है। जांच समिति द्वारा विकासखंड हटा एवं पथरिया के भी प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर तत्कालीन बीआरसी ने अपने अधीनस्थों के माध्यम से शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए स्कूल स्तर पर किए गए व्यय के भुगतान के संबंध में निर्धारित रीति नीति एवं नियमों तथा प्रक्रिया का पालन नहीं किए जाने के आरोप में कलेक्टर सहित जिला मिशन संचालक मयंक अग्रवाल ने 2 बीआरसी जिसमें पथरिया धर्मेंद्र चौबे एवं हटा टीआर कारपेंटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।आदेश में कहा गया है कि जांच में यह भी पाया गया कि 1 से अधिक स्थानों पर संबंधित विकासखंड के बीआरसी द्वारा स्वयं सामग्री क्रय कर के देयक तैयार कराए गए और शाला स्तर पर प्रेषित किए गए। संबंधित शाला प्रमुखों पर दबाव बनाकर उनसे अभिलेख हस्तांतरित कराए गए और रिकॉर्ड संधारण के लिए कहा गया।

यह भी पाया गया कि भंडार क्रय एवं वित्तीय मैनुअल का पालन नहीं किया गया। अभिलेखीकरण में शाला स्तर से शाला प्रमुखों द्वारा लापरवाही की गई। समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत राशि जारी करने की प्रक्रिया में राज्य शिक्षा केंद्र से परिवर्तन किया गया। व्यवस्था के अनुसार शासकीय शालाओं के बैंक खातों में शेष राशि को राज्य शिक्षा केंद्र के अकाउंट में विभिन्न एजेंसियों के जीरो बैलेंस के खाते खोले जाने तथा एजेंसियों के समस्त प्रकार के बैंक खातों को पोर्टल पर दर्ज करते हुए पोर्टल के माध्यम से किए जाने के निर्देश प्रसारित किए गए थे। इस हेतु शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बीआरसी कार्यालय के कार्यालयीन व्यय हेतु जनपद शिक्षा केंद्रों में कार्यरत बीआरसी की सीमा दो करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी । इन्हीं सब गड़बड़ियों के चलते कलेक्टर मयंक अग्रवाल के प्रतिवेदन पर सागर संभागीय कमिश्नर द्वारा पथरिया के तत्कालीन बीआरसी धर्मेंद्र चौबे एवं हटा के तत्कालीन बीआरसी टीआर कारपेंटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।