मुंबई। मुंबई में गुरुवार सुबह से ही भारी बारिश जारी है. इसके चलते मुंबई के कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिसमें मुंबई के चर्चगेट स्टेशन और मरीन लाइन स्टेशन के बीच की पटरियां भी शामिल हैं. साथ ही मरीन लाइन्स इलाके में सड़कों पर पानी नजर आ रहा है. मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भी पानी भर गया है. वहीं चर्चगेट स्टेशन के बाहर भी पानी जमा हो गया है. सड़कों पर दो से तीन फिट पानी जमा होने से यातायात धीमा हो गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोलाबा इलाके में सबसे ज्यादा बारिश हुई. उसके बाद सीएसएमटी, नरीमन प्वाइंट इलाके में ज्यादा बारिश हुई. इससे चर्चगेट इलाके में पानी भर गया. मुंबई में बुधवार से ही भारी बारिश हो रही है. बुधवार शाम को मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी. इसके अलावा कुर्ला, सायन, अँधेरी आदि इलाकों में भी पानी भर गया है. पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को पानी में ही जाना पड़ रहा है. बुधवार को मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद मुंबई और ठाणे जिले में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित होने की नोटिस बुधवार शाम को ही जारी कर दी गई थी. सभी मुंबईवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे सतर्क रहें। बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। प्रशासन के माध्यम से समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशों का पालन करने का भी अनुरोध किया गया है। उधर एनडीआरएफ मुंबई ने जानकारी दी है कि भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में एनडीआरएफ की 13 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
गुरुवार को वसई-विरार में रेड अलर्ट जारी किया गया था. सुबह 11 बजे से बारिश ने जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी. नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क, गालानगर, तुलज रोड, एसटी डिपो नीलेगांव इलाके में घुटनों तक पानी भर गया. अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो वसई-विरार में एक बार फिर बाढ़ आने की आशंका है. उधर नालासोपारा के पश्चिम में सोपारा गांव में घुटनों तक पानी भरा हुआ है और पिछले कई दिनों से लोग इस पानी से बच नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में गड्ढे भर जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.