दमोह ।   दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जिले के सभी थानों में गुंडा परेड करवाई। असामाजिक तत्वों से कहा कि यदि चुनाव में गड़बड़ की तो सीधे जेल भेज दिया जाएगा। मोह जिले में गुंडा और असामाजिक तत्वों की थानों में बुलाकर गुंडा परेड कराई जा रही। जिले में पहली बार सभी थानों में यह गुंडा परेड कराई जा रही है। एसपी स्वयं यह परेड कराने के लिए थानों में पहुंच रहे हैं। अब तक वे दमोह कोतवाली, तेंदूखेड़ा और हटा में गुंडा परेड करा चुके हैं। तेंदूखेड़ा में सबसे ज्यादा 150 गुंडे थाने बुलवाए गए और उनकी परेड कराई गई। इसके बाद कोतवाली में 300 से ज्यादा गुंडा लिस्ट में दर्ज हैं, इनमें से 60 ही परेड में पहुंचे। मंगलवार को हटा में परेड कराई गई, वहां भी 80 से ज्यादा गुंडा तत्व पहुंचे। बुधवार को पथरिया में भी परेड कराई जाएगी।

दरअसल, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्रवाई कर रहे हैं। ताकि वारदात पर अंकुश लग सके। इससे पहले कुछ बदमाशों को पुलिस ने बाउंड ओवर किया है। गुंडा सूची में दर्ज बदमाशों की संख्या तो 1000 है लेकिन गुंडा परेड में बहुत कम बदमाश ही थानों में पहुंचकर हाजिरी दे रहे हैं। एसपी सोमवंशी ने बताया कि परेड के दौरान इन गुंडे-बदमाशों को हिदायत दी गई कि अब कोई भी अपराध किया या किसी भी अपराध में नामजद हुए तो न केवल बाउंड की राशि जब्त होगी बल्कि जेल जाने से भी कोई नहीं रोक सकेगा। उन्होंने बताया कि जो बदमाश नहीं आए, उनकी तलाश की जा रही है। उन्हें थाने पहुंचकर सूचना देनी होगी