इंदौर । देश से अप्रैल में मक्का का निर्यात करीब 4.48 लाख टन बताया जा रहा है। एक वर्ष पहले निर्यात का आंकड़ा इसी अवधि में 5.97 लाख टन था, जबकि अन्य मोटे अनाज  के निर्यात के आंकड़े में अच्छी बढ़ोतरी हो रही है। देश से मोटे अनाज निर्यात बीते साल के 30.26 लाख टन के मुकाबले इस साल 38.55 लाख टन हो चुका है। दरअसल, भारतीय मक्का के दाम ऊंचाई पर पहुंचना इसकी वजह मानी जा रही है। विदेशी खरीदारों को भारतीय मक्का की पड़ताल नहीं बैठ रही। ब्राजील से फीड क्वालिटी की मक्का 288से 293 डालर प्रति टन के दाम पर मिल रही है। देश में मक्का के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार से ऊंचे हैं। मक्का की एमएसपी 1870 रुपये है।अगले सीजन के लिए 1962 रुपये निर्धारित है