ओटावा ।  कनाडा के लोगों के लिए भारत सरकार ने एक बार फिर से वीजा सर्विस शुरू करने का फैसला लिया है। इसका कनाडा ने स्वागत किया है। कनाडा ने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों को देखते हुए ये अच्छा संकेत है। इंडियन हाई कमीशन ने 25 अक्टूबर को ओटावा में कहा था कि भारत गुरूवार से कनाडा में वीजा सर्विस को आंशिक रूप से शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल सिर्फचार कैटेगरीज- एंट्री, बिजनेस, मेडिकल और कॉन्फ्रेंस में वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे। दरअसल, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव के बाद भारत ने 21 सितंबर को वीजा सर्विस सस्पेंड कर दी थीं।