आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब भारत या इंग्लैंड में से कोई एक टीम उठाएगी। बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 96 रनों से पीटकर शान से फाइनल का टिकट कटाया। इंग्लैंड पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है। भारतीय टीम की ओर से कप्तान यश ढुल ने 110 गेंदों पर 110 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को फ्रंट से लीड किया। इस दौरान यश एक खास मामले में विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाने वाले यश भारत के महज तीसरे कप्तान हैं। उनसे पहले यह कारनामा विराट कोहली और उन्मुक्त चंद कर चुके हैं।

यश ढुल जिस समय बल्लेबाजी करने आए थे, उस समय टीम इंडिया की स्थिति कोई बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन उन्होंने शेख रशीद के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी निभाकर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली ने 2008 में और उन्मुक्त चंद ने 2012 में भारत की कप्तानी करते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेंचुरी ठोकी थी। विराट कोहली ने 2008 में ग्रुप मैच के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली थी, वहीं उन्मुक्त ने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटआउट 111 रन बनाए थे।