दक्षिण भारत की सबसे खूबसूरत पांच जगहो पर जरूर जाएं घूमने
घूमने का शौक रखने वाले हमेशा ही ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं, जहां कि खूबसूरती, जगह से जुड़ा इतिहास या कहानी, वहां कि खास चीजें उन्हें अपनी ओर आकर्षित करें। अधिकतर यात्री प्राकृतिक दृश्यों से परिपूर्ण दार्शनिक स्थल घूमना चाहते हैं।
- कोवलम : केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम शहर में अरब सागर के किनारे कोवलम नाम की जगह है। इस छोटे से शहर की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। यह जगह ऐतिहासिक आकर्षण का केंद्र है। वहीं यहां खुले समुद्र तट पर आप सुकून से छुट्टियां मना सकते हैं।
- वायनाड : केरल के वायनाड को दक्षिण भारत की खूबसूरती का राजा कहा जाता है। वायनाड प्रेमी जोड़ों को काफी प्रिय है। यहां हरी भरी पहाड़ियां और खूबसूरत नजारे मन मोह लेते हैं। वायनाड में ट्रैकिंग और रहस्यमयी गुफाओं को घूमने का मौका मिल सकता है।
- मुन्नार हिल स्टेशन : केरल राज्य में ही एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है। अगर समुद्र की शांति के बाद हरी भरी घाटी में वक्त बिताना चाहते हैं तो दक्षिण भारत में स्थित मुन्नार हिल स्टेशन जा सकते हैं। मुन्नार में आपको खूबसूरत चाय के बागान देखने को मिलेंगे। पार्टनर के साथ मुन्नार जा सकते हैं। घूमने के लिए मुन्नार में चाय के संग्रहालय, सेंट एंथनी स्टेचू और स्थानीय बाजार हैं।
- वर्कला : केरल राज्य का वरकला एक तटीय शहर है, जो कि पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। वरकला में कई पर्यटन स्थल हैं, पहाड़ियां, समुद्र तट, ऐतिहासिक किले, झील आदि का लुत्फ पर्यटक उठा सकते हैं। यहां पर जनार्दन स्वामी मंदिर और पापनासम बीच भी घूमने लायक जगह है।