भोपाल । दुनिया भर में प्रसिदध् उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल के जलाभिषेक के लिए अब  ऑनलाइन बुकिंग भी प्रारंभ हो गई है। इसके लिए भक्तों को 750 रुपए का ऑनलाइन टिकट बुक कराना होगा। अब तक दर्शनार्थियों को यह टिकट प्रोटोकाल कार्यालय से आफलाइन काउंटर से मिल रहे थे। दर्शनार्थियों को 24 घंटे पहले टिकट बुकिंग कराना होगी। मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया भक्तों को प्रतिदिन सुबह 7.30 से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक गर्भगृह से भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति 750 रुपये का आनलाइन टिकट खरीदकर गर्भगृह से भगवान के दर्शन कर सकता है। यह व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी है, इस व्यवस्था से दर्शनार्थियों को घंटों टिकट काउंटरों पर खड़े नहीं रहना पड़ेगा। वे अपने स्लाट के समय पर मंदिर पहुंचें तथा टिकट चेक कराकर सुगमता से दर्शन कर घर लौटेंगे।दर्शनार्थियों को 24 घंटे पहले आनलाइन टिकट लेना होगा तथा उसकी प्रिंट निकलवाकर मंदिर आना होगा। मंदिर के 4 नं.गेट पर टिकट चेक होने के बाद उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।