इंदौर।   देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से जिंदा कारतूस मिला है।मामले में पुलिस ने कर्मचारी पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।यात्री को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एक दिन का रिमांड पुलिस को मिला है।

इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे थे

एरोड्रम थाना पुलिस के मुताबिक देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर यात्री अतुल उपाध्याय निवासी ओल्ड निजामत रोड कस्बा सीहोर सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे थे।वे एक कीटनाशक कंपनी में काम करते हैं।उनके सामान की जांच के दौरान जिंदा कारतूस मिला।

पुलिस को कोई लायसेंस नहीं बता पाया

पूछताछ में यात्री जिंदा कारतूस के संबंध में पुलिस को कोई लायसेंस नहीं बता पाया।यात्री ने पुलिस को बताया कि उन्हें कहीं से कारतूस मिला था, जिसे उन्होंने रख लिया।पुलिस ने यात्री को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन का रिमांड पुलिस को मिला है।