भोपाल ।  नोटबंदी का निर्णय हो या कश्मीर में अमन की पहल, हर गरीब को घर और विदेश में भारत की बढ़ती धाक। ये कुछ उपलब्धियां हैं जो बीते सालों में भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में जुटाई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और कार्यशैली को आज देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सम्मान प्राप्त है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीते 20 सालों की उपलब्धियों और उनके व्यक्तित्व के साथ ही उनके कृतित्व को काफी बारीकी से देश के उत्कृष्ट चित्रकारों ने कैनवास पर उकेरा है। इन्हीं कलाकारों के चित्रों पर आधारित मोदी @ 20 के नाम से राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन राजधानी के रवीन्द्र भवन के गौरांजलि सभागार में किया जा रहा है। प्रदर्शनी 21से 23 अप्रैल तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। इस अनूठी प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया। अतिथि के तौर पर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, भोपाल की महापौर मालती राय भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर आयोजन समिति के अध्यक्ष और डा एलएन मालवीय, सुवद्रा आर्ट गैलरी के चेयरमैन डा. सूर्यरथ ने प्रदर्शनी के उद्देश्यों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात में बिताए समय और कभी ना भूलने वाले संस्मरणों से अवगत कराया। इस प्रदर्शनी का समापन 23 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।