भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 183.98 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 65,180.58 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी में 46.50 (0.24%) अंकों की बढ़त के साथ 19,352.55 अंकों के लेवल पर ट्रेड होता दिखा। मंगलवार को बाजार की मजबूती में फार्मा सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे। सिप्ला का शेयर सवा फीसदी की मजबूती के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रहा, जबकि जियो फाइनेंशियल का शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा। हालांकि थोड़ी देर बाद इसके शेयरों में खरीदारी दिखने लगी। इससे पहले सोमवार को भारतीय बाजार (Indian Stock Market) दो दिन की गिरावट के बाद हरे निशान पर बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 110 अंक मजबूत होकर 65000 के पार पहुंचकर बंद हुआ था।