इंदौर ।   शहर के होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को 40 से ज्यादा हाई डेफिनेशन कैमरों की मदद से पूरी दुनिया देखेगी। इसके लिए मैच का सजीव प्रसारण करने वाली टीम के सदस्यों ने बुधवार से अपना काम प्रारंभ कर दिया। शहर में होने वाले मैच का सीधा प्रसारण विश्वभर में होगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के साथ मिलकर जियो की टीम ब्राडकास्ट का जिम्मा संभाल रही है। स्टेडियम में सुविधाओं का विस्तार करते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने प्रसारकों के लिए अलग ब्राडकास्ट एरिया तैयार किया है, जहां उन्होंने बुधवार से अपने उपकरण लगाना शुरू किए। प्रसारण टीम से जुड़े जानकारों के अनुसार, स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों में 40 से 45 कैमरे लगाए जाएंगे। इस मैच मैच की शूटिंग फोर एचडी तकनीक से होगी। पहली बार इस तकनीक का इंदौर में इस्तेमाल किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान होगा। इसके अलावा ड्रोन कैमरा, स्पाइडर कैमरा और बग्गी कैमरा भी प्रसारण के लिए होगा इस्तेमाल। 100 से ज्यादा कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं जिससे पुलिस और सुरक्षादल के सदस्य हर जगह पर नजर रख सकेंगे।

इंदौर मैच में बारिश का पड़ सकता है खलल

इंदौर में कुछ दिनों से धूप निकली है। जिसके कारण मैच की तैयारियां बेहतर हुई हैं। मैदानकर्मियों को भी पिच और आउटफील्ड पर काम करने का समय मिला है। फिलहाल मैदान पर रोलिंग और घास की कटाई का काम किया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा मैच के दौरान वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर पश्चिमी मध्य प्रदेश तक दिखेगा। इस कारण इंदौर में 23 और 24 सितंबर को मध्यम वर्षा का अनुमान है। टीम 23 सितंबर को इंदौर पहुंचेगी।