छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक दिन पहले सोनामागर पुल के नीचे मिले युवक के शव की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक और मर्डर का भी खुलासा हो गया। पता चला कि तीनों आरोपी चोर हैं और उन्होंने मिलकर अपने ही दो साथियों की हत्या की है। एक पर 12 बार चाकू से वार किया और उसे पुल से नीचे फेंक दिया। दूसरे का गला रेत उसका शव नदी किनारे दफना दिया था।

कांकेर के चरामा निवासी तरुण यादव, जुगल किशोर देवांगन, इमामुद्दीन खान, नूतन ध्रुव और दयाशंकर तिवारी पांचों आपस में दोस्त हैं और चोरी व पॉकेटमारी किया करते हैं। पांचों बुधवार देर शाम घूमने के लिए निकले थे। वे बाइक पर धमतरी पहुंचे और वहां सिहावा में सभी ने शराब पी। आरोप है कि इसके बाद इमामुद्दीन खान, नूतन ध्रुव और दयाशंकर तिवारी ने मिलकर तरुण यादव व जुगल किशोर देवांगन से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने दोनों को चाकू मार दिया। दोनों जमीन पर गिरे तो आरोपियों ने उनकी पिटाई की फिर तरुण पर चाकू से वार कर दिया। जबकि जुगल किशोर का गला रेत दिया। फिर तरुण को उठाकर पुल के ऊपर ले गए और वहां से नीचे फेंक दिया। इसके बाद जुगल के शव को बाइक पर लेकर अमेठी गांव में महानदी के किनारे पहुंचे और रेत में दफना दिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब भी वे कोई चोरी करते तो बंटवारे को लेकर उनमें विवाद होता था। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों को हिरासत में ले लिया।