जबलपुर । ‘टुरिया शहीद मुड्डे बाई, भीमाबाई कुंवर चैन सिंह, रानी अवंती बाई, रानी दुर्गावती, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, तात्या टोपे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जो मध्य प्रदेश के वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है जिस पर पूरे राष्ट्र को गर्व है उनसे लेकर डच व अंग्रेजों के आगमन और भारत के संविधान के निर्माण तक केंद्रित आजादी आंदोलन से गुंथीं इस प्रदर्शनी में उन तमाम शहीदों गुमनाम क्रांतिकारियों एवं घटनाओं को शामिल किया गया जिनका भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के जबलपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एक दो दिवसीय वृहद चित्र प्रदर्शनी के सफल आयोजन का समापन रंगारंग उत्सव के साथ मंगलवार को हुआ। इस दौरान प्रदर्शनी पर केंद्रित प्रश्नोत्तरी एवं आकर्षक पुरस्कार वितरण भी हुआ। रांझी जबलपुर स्थित शासकीय महिला महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में स्थानीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता से अवलोकन किया एवं अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वीणा वाजपेई ने भारत सरकार के उक्त आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण एसएएफ की छठी बटालियन का ओजपूर्ण बैंड के साथ गुरु नाट्य संस्था के कलाकार दल द्वारा प्रस्तुत नाटक एवं महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगोली ,मेहंदी विविध वेशभूषा गीत गायन ,नृत्य  एवं चित्र स्पर्धा में दोनों दिन बहुत उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं भारत शासन के प्रमाण पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार प्राप्त किए।