परासिया में अनियंत्रित बस ने राहगीरों को रौंदा, एक की मौत, चार लोग घायल
परासिया । बुधवार शाम परासिया नगर के मुख्य मार्ग पर एक बेलगाम सवारी बस सड़क पर लोगों को रौंदते हुए लगभग दो सौ मीटर दौड़ती रही। जिसकी चपेट में आने से एक वेकोलि कर्मचारी की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए। जिनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि जुन्नारदेव से छिंदवाड़ा की ओर जा रही बस सड़क पर अनियंत्रित हो गई। बस सड़क डिवाइडर से टकराने के बाद रुकी। इसकी चपेट में विष्णुपुरी कोयला खदान से डूयूटी कर दोपहिया वाहन से लौट रहे चांदामेटा निवासी ब्रजकिशोर रंगारे आ गए। उनकी मौत हो गई। वहीं परासिया निवासी कपिल नर्रे, राजेश सूर्यवंशीी, अमित यादव सहित अन्य राहगीरों को चोटें आई। जिनका निजी व शासकीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मौके से चालक फरार होना बताया जा रहा है। बस को पुलिस थाना परासिया परिसर में खड़ा कराया गया। बताया जा रहा है कि परासिया शहर के पुलिस थाने के पास महादेव मेले से लौट रही यात्री बस का ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर दो बाइक सवारों पर चढ़ गई। जिस जगह पर हादसा हुआ वह परासिया शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है। दुर्घटना के समय बस गलत दिशा में थी। घटना से तनाव की स्थिति निर्मित होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया में भर्ती करवाया। महादेव मेले के दौरान यह लगातार चौथा हादसा है। इससे पहले बीते शनिवार मार्ग में एक बोलेरो वाहन में आग लगा गई थी। इसके बाद सोमवार मेले के मार्ग पर भंडारे के लिए सब्जी और मजदूरों को लेकर जा रहा आयशर वाहन पलट गया था जिसमे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी । बुधवार दोपहर को ही पैदल श्रद्धालु पिकअप चालक की लापरवाही की वजह से हादसे का शिकार हो गए, जिसमें 8 लोग घायल हो गए।